ये 10 मासूम से दिखने वाले जानवर असल में हैं 'किलर'

Shivendra Singh
Apr 01, 2024

ब्लोफिश

गहरे समुद्र में पाए जाने वाली ये मछली देखने में बलगम की थैली जैसी लगती है. मगर, ये गहरे समुद्र के दबाव को सहने के लिए खास तौर पर बनी होती है. इनका मुंह दांतों से भरा होता है और ये समुद्र के तल पर रहने वाले छोटे जीवों का शिकार करती हैं.

ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस

ये छोटा सा ऑक्टोपस बेहद खूबसूरत नीले रंग का होता है. मगर, इसके शरीर पर नीले छल्ले होते हैं जिन्हें खतरे में महसूस होने पर ये दिखाता है. इस ऑक्टोपस का जहर इतना खतरनाक होता है कि कुछ ही मिनटों में इंसान की मौत हो सकती है.

आर्चर फिश

ये मछली पेड़ों पर रहने वाले कीड़ों का शिकार करने के लिए जानी जाती है. ये अपने मुंह से पानी का फव्वारा छोड़कर कीड़ों को गिरा देती है। मगर, गलती से अगर ये फव्वारा किसी इंसान की आंख में चला जाए तो गंभीर चोट लग सकती है.

ध्रुवीय भालू (polar bear)

ये भालू टीवी पर भले ही अट्रैक्टिव लग सकते हैं, लेकिन उनके लुक से आपको मूर्ख मत बनने दीजिए; यह जानवर आपके टुकड़े-टुकड़े कर सकता है. उनका वजन लगभग 350-700 किलोग्राम होता है और वे अपने बड़े अंगों और पैरों की बदौलत कई मील पैदल चल सकते हैं और जमीन पर दौड़ सकते हैं.

टारेंटयुला हॉक

ये विशालकाय ततैया दिखने में डरावनी लगती है, मगर इसका शिकार और भी खतरनाक होता है - टारेंटयुला. ये ततैया टारेंटयुला को काटकर लकवा मार देती है और फिर उसे अपने घोंसले में ले जाकर अपने बच्चों के खाने के लिए जखीरा कर देती है.

इरूकेन डॉल्फिन

ये हंसमुख दिखने वाली डॉल्फिन आमतौर पर मनुष्यों को नुकसान नहीं पहुंचातीं. मगर, अगर ये खतरे में महसूस करें तो बेहद आक्रामक हो सकती हैं और नावों पर भी हमला कर सकती हैं.

स्लोथ

ये धीमे गति से चलने वाले जीव दिखने में तो बहुत प्यारे लगते हैं, पर इनके पंजों में बहुत तेज नाखून होते हैं, जो गंभीर चोट पहुंचा सकते हैं.

कॉमन क्रेन

ये बड़े और खूबसूरत पक्षी आमतौर पर खतरनाक नहीं माने जाते. लेकिन इनके पैर बहुत ताकतवर होते हैं और वे गुस्से में होने पर गंभीर चोट पहुँचा सकते हैं.

पानी वाला सांप

ये सांप जहरीला नहीं होता, पर बहुत तेज दांतों से काट सकता है और शिकार को डुबाकर मार सकता है.

बॉक्स जेलीफिश

ट्रांसपेरेंट दिखने वाली ये जेलीफिश समुद्र में तैरती है। इनके स्पर्श में इतना तेज झटका लगता है कि सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story