इन 10 देशों में 30-40 हजार के बजट में घूम सकते हैं आप, आज ही प्लान करें ट्रिप
Kunal Jha
Jul 19, 2023
1. श्रीलंका
श्रीलंका ऐसा देश है, जहां घूमने की बहुत सी जगह है. यहां 1 भारतीय रुपये की कीमत 3.80 श्रीलंकन रुपये है. इसलिए आप यहां काफी कम बजट में आराम से कई दिनों तक घूम सकते हैं.
2. इंडोनेशिया
यह देश भी भारतीयों को खूब पसंद आता है. इस देश में जाकर एक भारतीय अपने आप को काफी अमीर महसूस करता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां पर 1 भारतीय रुपये की कीमत 183.26 इंडोनेशियन रुपिये के बराबर है.
3. वियतनाम
आज के समय में वियतनाम भारतीय ट्रैवल ब्लॉगर्स के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बन चुकी है. हालांकि, यहां एक आम आदमी भी आसानी से आकर कई दिनों तक घूम सकता है. यहां एक भारतीय रुपये की कीमत 287.68 वियतनामी डॉन्ग के बराबर है.
4. नेपाल
भारत का पड़ोसी देश नेपाल भा घूमने के लिहाज से काफी सुंदर जगह है. यहां भी आप कम बजट में कई जगहों पर घूम सकते हैं. यहां 1 भारतीय रुपये की कीमत 1.60 नेपाली रुपये के बराबर है.
5. कंबोडिया
इस देश में हिंदू धर्म से जुड़ी कई जगह है, जहां एक भारतीय जरूर घूमना चाहेगा. यहां 1 भारतीय रुपये की कीमत 50.11 कंबोडियन रियल के बराबर है.
6. जापान
जापान एक ऐसा देश है, जिसकी गिनती दुनिया के विकसित देशों में की जाती है. लेकिन यहां की करंसी की वैल्यू भारतीय करंसी के मुकाबले कम है. यहां 1 भारतीय रुपये की कीमत 1.69 जापानी येन के बराबर है. ऐसे में आप जापान का ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं.
7. हंगरी
वास्तुकला, खूबसूरत नजारे और लोगों के मिलनसार व्यवहार के लिए यह देश काफी लोकप्रिय है. इस देश में 1 भारतीय रुपये की कीमत 4.17 हंगेरियन फॉरिंट के बराबर है.
8. साउथ कोरिया
ऊंची-ऊंची इमारत के साथ खूबसूरत घाटियां देखने के शौकीन लोग साउथ कोरिया का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां पर 1 भारतीय रुपये की कीमत 15.68 साउथ कोरियन वॉन के बराबर है.
9. कॉस्टा रीका
सेंट्रल अमेरिका में स्थित यह छोटा सा देश भारतीय यात्रियों के घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है. यहां आप कम बजट में घूम सकते हैं. यहां 1 भारतीय रुपये की कीमत 6.65 कॉस्टा रीकन कोलन के बराबर है.
10. पैराग्वे
पैराग्वे अर्जेंटीना, ब्राजील और बोलीविया जैसे देशों से घिरा हुआ बेहद ही खूबसूरत देश है. पैराग्वे में 1 भारतीय रुपये की कीमत 88.28 परागुआयन गुराआनी के बराबर है.