आपके दांतों से दिख जाती है आपकी सेहत, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
Zee News Desk
Nov 01, 2023
दांत हमारे चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखने में बहुत अहम भूमिका निभाता है.
आर्टिफिशियल दांत
यही कारण है कि हमारे सामने के दांत में अगर थोड़ा सा भी बदलाव होता है तो आसानी से नोटिस किया जा सकता है. और इसीलिए आगे के दांत थोड़ी भी खराब होते हैं तो लोग वहां पर आर्टिफिशियल दांत लगवाते हैं.
दांत बताते हैं आपके सेहत
लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि ये दांत आपके सेहत की स्थिति को भी बताता है. यानि दांतों को जरिये आप ये पता लगा सकते हैं कि आपके शरीर में क्या दिक्कत है.
दांतों में झनझनाहट
अगर आपके दांतों में झनझनाहट होती है तो यह मसूड़ों में होने वाली दिक्कत की ओर इशारा करता है.
विटामिन B की कमी
अगर आपके होंठ फटे हुए हैं और लिप बाम लगाने के बाद भी आपको आराम नहीं मिल रहा है तो यह विटामिन B की कमी की ओर इशारा करता है.
दांत किटकिटाना
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नींद में दांत किटकिटाने का मतलब हाई स्ट्रेस और एंजाइटी से गुजर रहे हैं.
सफेद धब्बे
दांतों में दिखने वाले सफेद धब्बे दांतों को सड़ने का एक अर्ली साइन होते हैं. इसके अलावा सफेद धब्बे फ्लोरोसिस दांतों पर फ्लोराइड का अत्यधिक संपर्क के कारण होते हैं.
मसूड़ों में रेडनेस
दांतों के आसपास और मसूड़ों में रेडनेस दिखना प्रेग्नेंसी का शुरुआती संकेत हो सकता है. मेनोपॉज शुरू होने के टाइम पर भी यह संकेत देखने को मिलते हैं.
अल्सर
अगर आपके मुंह में बार-बार अल्सर होता है तो यह मुंह के कैंसर का एक संकेत हो सकता है.
दांतों में कीड़े
दांतों में कीड़ा लगना इस ओर इशारा करता है कि आप बहुत ज्यादा मीठा खाते हैं. ज्यादा मीठा खाना सेहत के लिए तो खतरनाक होता ही है साथ ही इससे दांत भी सड़ने लगते हैं.
(Disclaimer. यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरुर लें. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)