बार्बी डॉल की तरह दिखती है IPL के इस स्टार की गर्लफ्रेंड!

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा हैं.

मार्कस स्टोइनिस अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. दूसरी ओर उनकी गर्लफ्रेंड सारा जारनुक अपनी खूबसूरती के लिए फैंस के बीच छाई हुई हैं.

स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड सारा जारनुक आईपीएल 2023 में उन्हें सपोर्ट करने के लिए भारत आई हुई हैं.

सारा जारनुक हद से ज्यादा खूबसूरत हैं. उन्हें फैंस बार्बी डॉल भी करते हैं.

सारा जारनुक हमेशा अपनी खूबसूरती के लिए फैंस के बीच छाई रहती हैं.

सारा जारनुक ऑस्ट्रेलिया में मॉडल और डिजाइनर हैं.

सारा जारनुक पेपर में ब्यूटी कॉलम भी लिखती हैं.

जारनुक को क्रिकेट में भी काफी दिलचस्पी है. बिग बैश के जरिए ही मार्कस स्टोइनिस की मुलाकात सारा जारनुक से हुई थी.

सारा जारनुक का ड्रेसिंग सेंस काफी जबरदस्त है. उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 23 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

VIEW ALL

Read Next Story