बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की दिक्कत अभी से करें Retirement Planning!
Zee News Desk
Jun 25, 2023
रिटायरमेंट के बाद आप भले ही काम न करें लेकिन आपको जीवन को आगे चलाने के लिए पैसा तो चाहिए ही.
रिटायरमेंट का समय ऐसा समय है जिस समय आप जो करना चाहे वे कर सकते है. जैसे- घूमना, नई चीजों में इंवेस्ट.
ऐसे में आपको जरूरत है सही रिटायरमेंट प्लानिंग की जो आपको अपने सभी उद्देश्यों और सपनों को प्राप्त करने में मदद कर सकें.
क्या होती है रिटायरमेंट प्लानिंग?-
रिटायरमेंट प्लानिंग का मतलब अपने आने वाले जीवन के लिए आज और अभी से खुद को तैयार करना.
रिटायरमेंट के लक्ष्य को बनाने, जरूरी पैसों की गणना करने और अपनी सेविंग को बढ़ाने के लिए सही तरीके से निवेश करना जरूरी होता है.
आय के स्रोतों की पहचान, खर्चों का अनुमान, बचत योजना को लागू करना, इत्यादि रिटायरमेंट प्लानिंग का हिस्सा हैं.
क्यों करें रिटायरमेंट प्लान?-
रिटायमेंट प्लान करने से आप इमरजेंसी वित्तीय स्थिति और चिकित्सा खर्च के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे, इसके लिए आपको आपातकालीन फंड जरूर बनाना चाहिए.
बढ़ती महंगाई के लिए-
इसके लिए यह जरूर देखें कि आपने जो सेवानिवृत्ति योजना चुनी है उसमें "बढ़ती बीमा राशि" (increasing sum assured) विकल्प है या नहीं.
कर्ज को करें कम -
कोशिश करें की आप 65 साल की उम्र तक कर्ज मुक्त हो जाएं. किसी भी प्रकार का लोन जैसे क्रेडिट कार्ड लोन, कार लोन, शिक्षा के लिए लिया गया लोन या फिर कोई और लोन, खत्म कर दें.