दुनिया में सबसे तेज प्रजनन करने 10 जानवर!

Zee News Desk
Aug 04, 2023

घरेलू बिल्लियां-

मादा घरेलु बिल्लियां 5 महीने की उम्र में ही गर्भवती हो सकती है. वह अपने जीवन में 100 से ज्यादा संतान पैदा कर सकती हैं.

घरेलू कुत्ते-

घरेलु मादा कुत्ते के लिए एक समय में 10-12 पिल्लों को जन्म देना असामान्य नहीं है. मादा कुत्ते का ताप चक्र बर बार 12-18 महीने में हो सकता है.

समुद्री कछुआ-

समुद्री कछुए द्वारा दिए जाने वाले अंडों की संख्या अलग-अलग प्रजातियों में अलग होती है. सबसे बड़ा समुद्री मादा कछुआ एक बार में 100 से अधिक अंडे देती है.

कनाडा गीज-

कनाडा गीज भूरे रंग के हंस जैसे होते हैं, जो कि उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं. इन्हें भी इस श्रेणी में ही रखा जाता है.

खरगोश-

मादा खरगोश को 9 महीने तक प्रजनन काल के लिए जाना जाता है. इनकी गर्भधारण अवधि लगभग 30 दिन की होती है.

घरेलू हैम्स्टर-

सबसे तेज गर्भधारण करने वाला जानवर घरेलू हैम्स्टर होता है. जो 16 दिन के अंदर संतान को जन्म दे सकते है. जो कि बहुत ही असामान्य है.

आर्कटिक लोमड़ियां-

आर्कटिक लोमड़ी के पास एक समय में 15 से अधिक पिल्ले को जन्म देने की क्षमता होती है.

समुद्री घोड़े-

मादा समुद्री घोड़े में एक बार 100-50 या 2 हजार तक अंडों को जन्म दे सकते हैं.

गप्पी-

गप्पी एक प्रकार की मछली है, ये 3-4 महीने में प्रजनन के लिए तैयार हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story