दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा से जुड़ी 10 रोचक बातें, नहीं जानते होंगे आप

Zee News Desk
Aug 22, 2023

किंग कोबरा की लंबाई

किंग कोबरा दुनिया का सबसे जहरीला सांप है और इसकी लंबाई लगभग 13 फीट होती है.

किंग कोबरा का जीवनकाल

दुनिया के जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा का जीवनकाल 20 से 25 साल होता है.

कितने अंडे देती है मादा किंग कोबरा

मादा किंग कोबरा 10 से 30 अंडे एक दिन में देती है.

किंग कोबरा के जन्म के समय लंबाई

किंग कोबरा के बच्चे की लंबाई अंडे से निकलने के बाद 20 से 30 सेमी तक होती है.

कहां पाए जाते हैं किंग कोबरा

किंग कोबरा भारत, मलेशिया और बांग्लादेश में पाए जाते हैं,

किंग कोबरा के जहर

किंग कोबरा के पैदा होने के मात्र 21 दिन बाद उनके दांत निकल जाते हैं और इसमे जहर पैदा होने लगता है.

मादा किंग कोबरा के अंडों का रंग

किंग कोबरा के जिस अंडे का रंग पीला होता है वह नर होता है और धारीदार अंडों से मादा कोबरा का जन्म होता है.

कितने दिनों तक भूखा रहता है किंग कोबरा

किंग कोबरा लगातार कई दिनों तक भूखा रह सकता है.

कब अंडे देती है किंग कोबरा

मादा किंग कोबरा अप्रैल-जुलाई महीने में अंडे देती है.

VIEW ALL

Read Next Story