खाने-पीने की ऐसी 5 चीजें जिनकी नहीं होती कोई भी एक्सपायरी डेट

Ritika
Oct 28, 2023

एक्सपायरी डेट

हम किसी भी सामान को खरीदते हैं तो उसकी एक्सपायरी डेट होती है और उसके हिसाब से ही हम समान को भी खरीदते हैं.

एक्सपायरी डेट नहीं

लेकिन आपको पता है ऐसी कुछ चीजें भी है जिनकी कभी भी एक्सपायरी डेट नहीं होती है.

शुद्ध शहद

शुद्ध शहद कभी भी खराब नहीं होता है ये चीज सालों साल तक चलती है.

मिलावटी शहर

अगर कोई भी मिलावटी शहर होता है तो उसके बारे में कह नहीं सकते हैं की वो खराब होगा की नहीं.

नमक

नमक भी एक ऐसी चीज है जो कभी भी खराब नहीं होती है और आप इसे सालों तक रख सकते हैं.

सिरके

सिरके काफी चीजों में बेहद ही काम आता है और इसकी भी कभी एक्सपायरी डेट नहीं होती है.

चावल

चावल भी कभी खराब नहीं होता है आप उसे सालों तक रख सकते हैं.

चीनी

चीनी की भी कभी एक्सपायरी डेट नहीं होती है. इसे भी आप काफी समय तक के लिए रख सकते हैं.

दाल

दाल को भी इस लिस्ट में रखा गया है सूखी दालों को ही केवल आप रख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story