5 ऐसे सवाल जिनका जिनके सामने विज्ञान ने भी खड़े कर दिए

Zee News Desk
Jul 03, 2024

आज के युग में विज्ञान हर चीज, घटना को समझाने में सक्षम है.

पर कभी-कभी विज्ञान भी कुछ सवालों के जवाब नहीं दे पाता है.

आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों को जिनके जवाब विज्ञान के पास भी नहीं हैं.

जीवन की शुरुआत कैसे आई और दुनियां में पहला सेल कैसे बना साथ ही जीवन की शुरुआत कैसे हुई?

सपने देखने की क्या वजह है? सपनों का क्या मतलब होता है?

यूनिवर्स में 95% डार्क मैटर है जो कि मास और एनर्जी है. सवाल ये है कि डार्क एनर्जी या डार्क मैटर क्या है और ये काम कैसे करता है?

क्या Time Travel मुमकिन है, अगर हां तो Present Past पर क्या असर होगा?

क्या एक इंसान की चेतना दूसरे इंसान में डाली जा सकती है?

ये थे कुछ ऐसे सवाल जिनका जवाब विज्ञान भी नहीं दे पाया है.

वैसे तो कई सवाल हैं पर यहां कुछ ही सवाल बताए गए हैं जहां विज्ञान भी सीमित हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story