6 ऐसे अनोखे जीव जो बच्चों को जन्म देते ही मर जाते हैं

Ritika
Mar 10, 2024

तरह-तरह के जीव-जंतु

धरती पर कई तरह-तरह के जीव-जंतु पाए जाते हैं, जिनके बारे में शायद बेहद ही कम लोग जानते हैं.

बच्चों को जन्म

आज आपको ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बच्चों को जन्म देते ही मर जाते हैं.

मेफ्लाई

मेफ्लाई जीव दिखने में और इनकी लाइफ भी बेहद ही छोटी होती है. अंडे देने के बाद इनकी मौत हो जाती है.

ह्यूबर्ट केल्प

ह्यूबर्ट केल्प दिखने में बेहद ही अजीब सी लगती है. यह महासागर की गहराई में पाए जाते हैं. केवल एक ही बच्चे को जन्म देने के बाद मर जाती है.

यूरोपियन ग्लो-वर्म

यूरोपियन ग्लो-वर्म इनका जीवनकाल भी बेहद ही छोटा होता है. इस मादा की अंडे देते ही मौत हो जाती है.

सेमेलेशन

सेमेलेशन ये एक तरह का समुंद्री कीड़ा है. बच्चों को जन्म देते ही इनकी मौत हो जाती है.

ऑक्टोपस

ऑक्टोपस अपने बच्चों की देखभाल हर पल सकती है लेकिन उनको जन्म देने के बाद वो मर जाती है.

सेक्रोपिया मोथ

सेक्रोपिया मोथ उत्तरी अमेरिका में ये पाए जाते हैं. इनका जीवन काल छोटा होता है. अंडे देने के बाद इनकी मौत हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story