सीलिंग फैन में अकसर 3 ब्लेड देखे जाते है, लेकिन वही कुछ ऐसे पंखे है जिसमे 4 ब्लेड भी होते है. लेकिन कभी अपने सोचा की ऐसा क्यों होता है और इसे क्या फर्क पड़ता है
पंखा तो सभी के घरों में लगा होता है. आपने जरूर गौर किया होगा कि इसमें केवल तीन ब्लेड लगे होते हैं.
ऐसा नहीं है कि पूरी दुनिया में पंखों में केवल तीन ब्लेड होते हैं. विदेशों में खासकर यूरोप और अमेरिकी देशों में चार ब्लेड लगे होते हैं.
अकसर हम सीलिंग फैन में 3 ब्लेड देखते है लेकिन वही टेबल फैन में एक ब्लेड कम होता हो लेकिन ऐसा क्यों होता है
विज्ञान कहता है की पंखे में जितना कम ब्लेड होती है उतना ही ज्यादा हवा देती है. इसलिए भारत में ज्यादा तर 3 ब्लेड वाले पंखे का उपयोग करते है
विदेश में ज्यादा तर लोगों 4 ब्लेड वाले पंखे का उपयोग करती है. क्योकि वह ठंड के मौसम के कारण उतने हवा की जरूरत नहीं होती
3 ब्लेड
विज्ञान ये भी कहता है पखे में 3 ब्लेड इसलिए होती है की वो ज्यादा से ज्यादा हवा दे सके, अगर जितना ज्यादा ब्लेड होगा पखे के मोटर पर उतना ही असर डालेंगा
5 और 6 वाले पंखे
ऐसा नहीं दुनिया में बस 3 या 4 वाला ही पंखा ही मिलता है, 5 और 6 वाले पंखे भी इस्तेमाल किए जाते है, लेकिन इसका इस्तेमाल कम होता है