न आदमी-न औरत, तो आखिर कौन थे मुगल हरम के 'पावर सेंटर'?

Zee News Desk
Sep 21, 2023

विवादों का विषय

मुगल बादशाहों का हरम हमेशा से विवादों का विषय रहा है. हालांकि, इतिहासकार इसके बारे में कई दावे करते हैं.

हरम की शुरुआत

आपको बता दें कि मुगल हरम की शुरुआत बाबर ने की थी.

वास्तविक विस्तार

लेकिन इसका वास्तविक विस्तार अकबर के शासन काल में देखने को मिलता है.

5000 औरतें

अकबर के हरम में करीब 5000 औरतें मौजूद थीं, जिसमें जिनमें रानियां और दाषियां सभी थीं.

रखवाली के किन्नर

हरम की रखवाली के किन्नरों को तैनात किया जाता था, जो दिखने में किसी पुरुष की तरह दिखाई देते थे.

हरम का 'पावर सेंटर'

रखवाली के तैनात इन्हीं किन्नरों को मुगल हरम का 'पावर सेंटर' कहा जाता है जो किसी बादशाह के सिवा किसी गैर पुरुष को मौत के घाट उतार देते थे.

किन्नरों को साफ हिदायत

इन किन्नरों को साफ हिदायत थी कि बादशाह के सिवा कोई अन्य शख्स हरम में दाखिल न हो पाए.

VIEW ALL

Read Next Story