पृथ्वी पर मौजूद हैं ये हैरतअंगेज जानवर, तस्वीरे देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Zee News Desk
Sep 13, 2024

हॉर्स शू क्रैब

हॉर्स शू क्रैब दुनिया का सबसे पुराना जीव है, 300 मिलियन वर्षो में भी इसके आकार में अभी तक कोई खास बदलाव नहीं हुआ है.

सीउलैकैंथ

इन मछलियों को एक बार लुप्त प्रजातियों में जोड़ दिया गया था, लेकिन वर्ष 1938 में उनकी खोज दोबारा हो गई. तब से सीउलैकैंथ को सबसे पुराने जीवों मे गिना जाता है.

नॉटिल्स

बेहद खूबसूरत और यूनिक लुक वाला ये जीव 500 मिलियन वर्षो से मौजूद है. लेकिन अब इनकी संख्या कम होती जा रही है, और इन्हें बचाने के लिए कोई प्रयास भी नहीं किए जा रहे.

स्टर्जन

स्टर्जन मछली सबसे पुरानी मछलियों में से एक है, ये डायनासोर से भी लंबा जीवन जीती है और यह 250 मिलियन वर्षों से मौजूद हैं.

तुतारा

यह एक छिपकली की तरह दिखने वाला जीव है, लगभग 200 मिलियन वर्षों से ये जीव पृथ्वी पर मौजूद है, उनका लिविंग फॉसिल भी कहा जाता है.

प्लैटिपस

पृथ्वी पर पाए जाने वाले सबसे अनोखे जीवों में से एक है प्लैटिपस जो लगभग 120 मिलियन वर्षो से मौजूद है.

VIEW ALL

Read Next Story