ईद पर दिल्ली के जामा मस्जिद पर यूं घूमते दिखे Avengers! AI ने बनाई गजब Photos

ईद की खुशियां

गुरुवार को पूरे भारत में ईद मनाए जाने की पूरी संभावना है.

ईद की तैयारी

अगर बुधवार की शाम को चांद दिखाई देता है तो अगले दिन देश की हर गलियों में से सेवइंया की महक आनी शुरू हो जाएगी.

एआई का जादू

फिलहाल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने ईद से पहले ही कई तस्वीरें बनाकर पेश की है.

एआई की धांसू तस्वीरें

एआई की मदद से हम कुछ भी सोच सकते हैं और काल्पनिक चीजों को तस्वीरों के जरिए देख सकते हैं.

जामा मस्जिद में एवेंजर्स

एआई ने ईद के मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद की गलियों में एवेंजर्स को घूमते हुए देख सकते हैं.

गलियों में घूमते हुए स्पाइडरमैन

तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो स्पाइडरमैन जामा मस्जिद की गलियों में किसी को ढूंढ रहा है.

लोगों को खाना खिला रहे स्पाइडरमैन

एक एआई तस्वीर में तो स्पाइडर मैन जामा मस्जिद में लोगों को खाना खिलाते हुए नजर आए. ऐसा लगा मानो सच में ऐसा हो.

लोगों के साथ हल्क

वहीं एक अन्य तस्वीर में तो हल्क भी ईद वाले दिन लोगों के साथ बैठकर खाना खाते हुए दिखाई दिए.

एवेंजर्स खा रहे बिरयानी

एक तस्वीर में एवेंजर्स को एक साथ बैठकर बिरयानी का लुत्फ उठाते हुए देख सकते हैं.

बिरयानी की तलाश में हल्क

वहीं, एक तस्वीर में हल्क भी बिरयानी खाने के लिए गलियों में घूमते हुए नजर आए.

VIEW ALL

Read Next Story