कम पैसे में घर को सजाने के बेस्ट टिप्स

Zee News Desk
Aug 12, 2023

इंडोर प्लांट्स

इंडोर प्लांट्स को गमले में लगाने के बजाय इस तरह के हैंगिंग पॉट में लटकाएं. इससे तुंरत ही नया लुक मिलता है और यह बहुत सस्ता भी है.

सीमेंट पॉट

आप चाहें तो उन्हें देखकर वैसा ही सीमेंट पॉट बना लें या बाजार से खरीद लाएं उसे भी आप अपना रूम सजा सकते है

मिट्टी के तेल से जलने वाले लैम्प

पहले के वक्त में घरों में मिट्टी के तेल से जलने वाले लैम्प हुआ करते थे, बस अब उनमें डिजाइंस आने लगी हैं. आप भी एक ऐसा ही लैम्प अपनी बैलकनी में टांग सकती हैं.

डोरमैट

आपके घर में जो भी आएगा, उसकी नजर सबसे पहले डोरमैट पर जाएगी. इसलिए घर के दरवाजे पर हमेशा मजेदार डोरमैट बिछाएं

एक बड़ा शीशा घर के लुक को तुरंत और बहुत हद तक बदल देता है. इसलिए अपने घर के किसी कोने में या एंट्रेंस पर एक बड़ा मिरर जरूर लगाएं.

फूलों से माहौल

इस बात से आप भी इनकार नहीं करेंगे कि फूलों से माहौल बदल जाता है. अब अगर फूल इतने असरदार हैं तो इन्हें घर में पर्मानेंट जगह दीजिए और अपनी पसंदीदा टेबल पर सजाइए

वॉल लाइट्स

वॉल लाइट्स पहले भी घर को जगमगा देती थीं और आज भी यही करती हैं. ये काफी सस्ते दामों में बाजार में मिल भी जाती हैं.

ड्राइंग रूम

ड्राइंग रूम में सबसे महत्वपूर्ण है सोफा . आप बाजार से अपने हॉल के साइज के हिसाब से सोफा खरीद लें. बाजार में कई किस्म के सोफा उपलब्ध हैं. आप चाहें तो सस्ते सोफे को अच्छे और चटक कुशन के साथ सजा सकते हैं.

आर्ट पेंटिंग

घर को नया लुक इस तरह की आर्ट पेंटिंग भी दे सकती है. ऐसा आप अपनी एक दीवार या पूरे घर में भी कर सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story