दुनिया के सात ऐसे देश जहां होते हैं सबसे लंबे वर्किंग आवर, काम करते-करते छूट जाते हैं कर्मचारियों के पसीने

Zee News Desk
Sep 12, 2024

भूटान

भूटान 700,000 लोगों की जनसंख्या वाला एक छोटा सा देश है, छोटा होने के बावजूद यहां पर कई एंप्लॉय एक हफ्ते में 50 घंटो से भी ज्यादा काम करते हैं, यह सबसे ज्यादा वर्किंग आवर्स वाला देश है.

यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE)

एक अमीर देश जहां की जनसंख्या 9 मिलियन के आसपास है, इस देश की इकोनॉमी बड़ी तेजी से बढ़ी है, अपनी इकोनॉमिक ग्रोथ को बरकरार रखने लिए यहां पर वर्किंग आवर्स 52.6 है.

मलेशिया

मलेशिया एक एशियाई देश है जहां की जनसंख्या 32 मिलियन से भी ज्यादा है, यहां पर 52.2 नॉर्मल वर्किंग आवर्स हैं.

सिंगापुर

यहां पर लोग एक हफ्ते में 51.9 घंटे काम करते है, सिंगापुर एक छोटा आइलैंड नेशन है जहां की जनसंख्या लगभग 5.6 मिलियन है.

होंग कोंग

7.5 मिलियन जनसंख्या वाला ये शहर चीन में आता है जहां एक हफ्ते में एवरेज लोग 51.6 घटे काम करते हैं, खास कर फाइनेंस और सर्विस सेक्टर वाले.

ताइवान

ताइवान मे टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर वाले एंप्लॉय के लिए हफ्ते में 51.5 घटे काम करना आम है, ये एक अच्छी इकोनॉमी वाला देश है.

साउथ कोरिया

एशियाई कंट्री जिसकी जनसंख्या 51 मिलियन है, ये दुनिया के सबसे ज्यादा वर्किंग आवर्स वाली लिस्ट में शामिल है, जहां हफ्ते में 51.4 घंटे काम करना आम बात है.

VIEW ALL

Read Next Story