कभी होती थी भीड़-भाड़...आज सूने पड़े हैं ये रेलवे स्टेशन, जाने में खौफ खाती है पब्लिक

Saumya Tripathi
Aug 13, 2024

बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल-

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में मौजूद बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन को भारत के सबसे डरावने रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है.

कहते हैं कि यहां आने वाले कई यात्रियों ने सफेद साड़ी वाली महिला को देखा. इन कहानियों की वजह से इस स्टेशन को 42 साल बंद करके रखा गया.

नैनी रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश-

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले नैनी जेल में कई भारतीयों को अंग्रेजों द्वारा मार दिया गया था.

जिसकी वजह से लोगों की धारणा बनी हुई है कि इस रेलवे के पास आत्माएं भटक रही हैं और रात के दौरान यहां रोने-चीखने की आवाजें भी आती हैं.

मुलुंड स्टेशन, मुंबई-

मुंबई में मौजूद मुलुंड स्टेशन को देश के भूतिया रेलवे स्टेशन कहा जाता है.

कहा जाता है कि यहां अकस्मात मौत में मरे लोगों की शाम के बाद चीखने-चिल्लाने और रोने की आवाज आती है.

चित्तूर रेलवे स्टेशन, आंध्र प्रदेश-

आंध्र प्रदेश के चित्तूर रेलवे स्टेशन के बारे में लोगों का कहना कि इस स्टेशन हरी सिंह नाम का CRPF जवान ट्रेन से उतरा था.

जिसे PF के जवान और एक TTE ने मिलकर उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. जिसके बाद यहां अजीब सी घटनाएं महसूस की जाती हैं.

बड़ोग रेलवे स्टेशन, हिमाचल प्रदेश-

बड़ोग रेलवे स्टेशन, हिमाचल प्रदेश के बारे में लोगों का कहना है कि यहां बड़ोग नाम की सुरंग में ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ोग काम किया करता था.जिसने आत्महत्या कर और उसकी आत्मा यहीं रहती है.

डिस्क्लेमर :''इस लेख में बताई गई किसी भी जानकारी/सामग्री में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें।''

VIEW ALL

Read Next Story