इन शक्तिशाली साम्रज्यों की मुट्ठी में थी पूरी दुनिया, हर जगह चलता था सिर्फ इनका सिक्का
Zee News Desk
Aug 22, 2024
हमारे इतिहास में कई ऐसे साम्रज्य अस्तित्व में आए, जिन्होंने पूरी दुनिया को अपने इशारों पर नचाया.
आज हम उन्हीं 5 साम्रज्यों के बारे में बात करेंगे, जिनकी शक्ति और सीमा का कोई अंत नहीं था.
ब्रिटिश साम्रज्य
पूरी दुनिया पर ब्रिटिश साम्रज्य ने खूब राज्य किया. अफ्रीका, एशिया, कैरिबियाई, प्रशांत द्वीप और उपमहाद्वीप सभी को अपने कब्जे में कर रखा था.
मंगोल साम्रज्य
मंगोल की सेना इतिहास में सबसे खतरनाक और खूंखार सेना मानी जाती है. इस साम्रज्य ने चीन, फारस, मध्य एशिया और पूर्वी यरोप में कब्जा कर रखा था.
रूसी साम्रज्य
पूर्वी यूरोप, मध्य एशिया, साइबेरिया, काकेशस क्षेत्र इनके कब्जे में था.
ओटोमन साम्रज्य
इस साम्रज्य ने तीन महाद्वीपों में अपना कंट्रोल बना रखा था. जिसमें अमेरिका के भी कुछ हिस्से शामिल थे.
स्पेनिश साम्रज्य
इस साम्रज्य का कंट्रोल यूरोप, स्पेन, पुर्तगाल, इटली और नीदरलैंड के कुछ हिस्सों में था. वहीं अफ्रीका में भी इसकी अच्छी पकड़ थी.
इन साम्रज्यों ने अपने अपने समय में लगभग पूरी दुनिया में राज किया था. इनके राजाओं से सभी लोग थरथर कांपते थे.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.