नीली आंख वाली बच्ची पैदा हुई तो खुश हो गए मां-बाप, असलियत पता चली तो फूट-फूटकर रोए
Alkesh Kushwaha
Mar 13, 2024
नीली आंख वाला बच्चा
जब भी किसी के घर बच्चा पैदा होता है तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ उठती है.
खूबसूरत बच्चा
अगर बच्चा खूबसूरत और हेल्दी होता है तो मां-बाप और भी खुश हो जाते हैं.
बड़ी नीली आंखें
बेहद ही कम लोग ऐसा सोचते हैं, लेकिन एक मां यह जानकर हैरान रह गई कि उसकी बच्ची की खूबसूरत बड़ी नीली आंखें वास्तव में एक बहुत ही गंभीर स्थिति का लक्षण थीं.
एरेट्रिया नीली आंखों के साथ हुई पैदा
34 साल की लुईस बाइस उस समय आश्चर्यचकित रह गईं, जब उनकी 10 महीने की बेटी एरेट्रिया बड़ी नीली आंखों के साथ पैदा हुई, जो परिवार में किसी और के पास नहीं थी.
अजनबी भी अट्रैक्ट
उसकी खूबसूरत आंखों को देखकर कई अजनबी लोग हर दिन तारीफ करते थे. ऐसे में लुईस को यह सुनकर बेहद अच्छा लगता था.
मई 2023 का मामला
मई 2023 में, छह महीने की उम्र में एरेट्रिया की आंखें दूधिया रंग की होने लगी, उसके माता-पिता हैरान रह गए और डॉक्टर के पास गए.
ग्लूकोमा का एक गंभीर मामला
परिवार को बताया गया कि एरेट्रिया में जन्मजात ग्लूकोमा का एक गंभीर मामला था, यह एक आनुवंशिक बीमारी है. जून में उसकी आंखों की चार घंटे तत्काल सर्जरी हुई, लेकिन यह विफल रहा.
दूसरी सर्जरी हुई
अगस्त में उसकी दूसरी सर्जरी हुई और उसके माता-पिता नतीजों का इंतजार है. बच्ची की एक आंख की रोशनी लगभग 100 फीसदी पहले ही खत्म हो चुकी है.
आंखें सुंदर
उनके मां-बाप ने लोगों को सचेत किया कि यह न मानें कि बड़ी आंखें सुंदर होती हैं, क्योंकि यह कोई गंभीर बात का संकेत हो सकता है.