पानी हमेशा खौलता रहता

क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसी भी नदी है जिसका पानी हमेशा खौलता रहता है. अगर कोई इसमें गिर जाए तो वह तत्काल में मर जाएगा.

Zee News Desk
May 23, 2023

River Of Hot Water

आइए इस नदी के बारे में जानते हैं और यह भी जानते हैं कि आखिर इसका पानी क्यों हमेशा खोलता रहता है.

अमेजन बेसिन में बहती है

असल में यह नदी साउथ अमेरिका के पेरू में मौजूद अमेजन बेसिन में बहती है. इसका नाम Shanay-Timpishka है, इसे ला बॉम्बा भी कहते हैं.

अमेजन एक सहायक नदी

यह नदी अमेजन नदी की एक सहायक नदी है. इस नदी का पानी इतना गर्म है कि अगर इसमें कोई गिर जाए, तो तुंरत उसकी मौत हो जाएगी.

इस रहस्यमय नदी की खोज भूवैज्ञानिक आंद्रे रूजो ने साल 2011 में की थी. इसे मयानतुयाकू नदी भी कहा जाता है.

7 किलोमीटर लंबी

ये नदी करीब 7 किलोमीटर लंबी है. एक पॉइंट तक ये नदी 80 फीट तक चौड़ी हो जाती है तो एक जगह इसकी गहराई 16 फीट तक है.

गर्म झरने से आता है

इसका पानी इतना गर्म है कि उससे आप चाय भी बना सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नदी का पानी एक गर्म झरने से आता है, इसलिए यह इतना गर्म है

इस नदी के अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने के लिए वैज्ञानिकों का शोध अभी भी जारी है.

प्राकृतिक रूप से गर्म

यह भी कहा जाता है कि नदी के उबलते हुए पानी के पीछे किसी तरह के लावा या ज्वालामुखी का हाथ नहीं है. ये प्राकृतिक रूप से गर्म नदी है.

thermal river

इसे दुनिया की सबसे बड़ी थर्मल नदी (world’s largest thermal river) माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story