इस विशाल कुत्ते की मौत ने पूरे देश को हिला दिया, खासियत कर देगी हैरान

Gunateet Ojha
Aug 21, 2023

एक कुत्ते की मौत ने पूरे ब्रिटेन को हिलाकर रख दिया. बल्थाजार का वजन हाथी के बच्चे के बराबर था. उसकी मौत ने देश को चौंका दिया.

बल्थाजार को ब्रिटेन का 'सबसे बड़ा कुत्ता' कहा जाता था. वह पूंछ से लेकर नाक तक 7 फीट लंभा था. देखने वाले उसे देखते ही रहते थे.

सात फुट लंबे बल्थाजार को जज रिंडर के शो में आने के बाद प्रसिद्धि मिली. ब्रिटेन के डॉग लवर्स बल्थाजार को बेहद पसंद करते थे.

ग्रेट डेन नस्ल के बल्थाजार को उसके पिछले पैरों के खराब हो जाने के बाद मजबूरन मौत की नींद सुलाना पड़ा.

पशु चिकित्सकों ने कहा कि वे बल्थाजार को बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके.

बल्थाजार के दुखी मालिक डिक्सी मोंटे-इरविन ने कहा कि वह सबसे शांत और सौम्य कुत्ता था. जो भी उससे मिला उन्हें उससे प्यार हो गया.

सनऑनलाइन ने पहली बार 2017 में बाल्थाजार को "ब्रिटेन का सबसे बड़ा कुत्ता" करार दिया, जिसने दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया.

डिक्सी ने कहा कि हम जानते थे कि वह सभी ग्रेट डेन की तरह बड़ा था लेकिन वह बिल्कुल खास था.

वजन की वजह से उसके पिछले दो पैर काम नहीं कर रहे थे. जिसकी वजह से डॉक्टरों को उसे मजबूरन मारना पड़ा.

VIEW ALL

Read Next Story