बिना पटाखे जलाएं इन 5 मजेदार तरीकों से मनाएं दिवाली, आएगा भरपूर मजा

Ritika
Nov 10, 2023

दिवाली

दिवाली का त्यौहार हर जगह खुशियां लेकर ही आता है और लोग इसकी तैयारियों में भी कई दिन पहले से लगे रहते हैं.

दिवाली के दिन पटाखें नहीं

दिवाली के दिन पटाखें बिना जलाएं दिवाली लगती ही नहीं है सभी लोग पटाखों से दिवाली बनाते हैं.

प्रदूषण

प्रदूषण इस समय काफी बेकार है और ये दिन बा दिन बढ़ता ही जा रहा है.

बिना पटाखों के दिवाली

इस सभी को देखते हुए आप बिना पटाखों के भी शानदार तरीकों से दिवाली का त्यौहार बना सकते हैं.

रंग-बिरंगी रंगोली

पटाखों को के बजाय घर पर रंग-बिरंगी रंगोली को बना सकते हैं.

दिवाली की कथा

बच्चों को दिवाली की कथा और इसके बारे में बच्चों को बता कर त्यौहार मना सकते हैं.

मिठाइयां

घर पर आप अलग-अलग तरह की मिठाइयों को भी बना सकते हैं.

पार्टी

घर पर ही आप पार्टी कर सकते हैं इससे आपका मन भी खुश रहेगा.

घर की सजावट

घर की सजावट कर सकते हैं और प्यारे-प्यारे तरीकों से अपने घर को सजा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story