चीन में एक्वेरियम में दिखाई गई शार्क व्हेल नाम की मछली! ध्यान से देखने पर लोगों के उड़ गए होश

Zee News Desk
Oct 19, 2024

चीन अपने अजब-गजब करतूतों के लिए दुनियाभर में अपनी किरकिरी कराता ही रहता है.

कुछ समय पहले ही चीन ने अपने चिड़ियाघर में नकली जानवरों को डाल दिया था, जिसे देखकर वहां लोग काफी नाराज हुए थे.

ऐसे ही चीन ने जियाओमीशा सी वर्ल्ड एक्वेरियम में रोबोटिक मछलियों की एग्जीबिशन को लगाकर लोगों से पैसे ठग रहा था.   

जब लोगों ने ध्यान देखा, तो उन्हें समझ आया कि मछलियां नकली हैं, जिसके बाद जमकर बवाल किया.

चीन ने जियाओमीशा सी वर्ल्ड एक्वेरियम में दुनिया की सबसे बड़ी मछली 'शार्क व्हेल' को दिखाने का दावा किया था.

जब लाखों की संख्या में चीनी लोग उसे देखने पहुंचे, तो वहां का नजारा ही कुछ और था.

ध्यान से देखने पर लोगों को समझ आ गया था कि ये 'शार्क व्हेल' नहीं बल्कि मशीन से बनाई गई प्रतिकृति है.

नकली शार्क व्हेल देखने के बाद लोगों को काफी दुख हुआ और वो खुद को ठगा महसूस कर रहे थे.

VIEW ALL

Read Next Story