ये दुनिया की सबसे महंगी चायपत्ती, एक किलो की कीमत 9 करोड़!

Gaurav Pandey
Oct 04, 2023

सोने-चांदी से महंगी चाय

दुनिया की सबसे महंगी चायपत्ती की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे जो सोने-चांदी से भी महंगी है.

कीमत करीब 9 करोड़!

आपको बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी चाय का नाम दा होंग पाओ है. वर्तमान में एक किलो चायपत्ती की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है.

वुई पर्वत

'दा होंग पाओ' चाय को चीन के फुजियान प्रांत में उगाया जाता है. खासकर वुई पर्वत पर ही इस चाय की खेती होती है.

20 ग्राम चाय के लिए 28,000 डॉलर

आपको बता दें कि साल 2002 में 'दा होंग पाओ' की 20 ग्राम चायपत्ती के लिए 28,000 डॉलर की रकम तय की गई थी.

राष्‍ट्रीय खजाना

यह चाय इतनी दुर्लभ है कि इसे राष्‍ट्रीय खजाना घोषित किया गया है.

रिचर्ड निक्सन को गिफ्ट में मिली चायपत्ती

साल 1972 में चेयरमैन माओ ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन 200 ग्राम यही चायपत्ती गिफ्ट की थी.

चाय की नीलामी

इस चाय को दुनिया में केवल नीलामी के जरिए ही खरीदा जा सकता है. इसे आप कहीं भी बाजार में नहीं खरीद सकते हैं.

पहला बैच 2.90 लाख में

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस चायपत्ती का पहला बैच 2.90 लाख रुपये में बेचा गया था, जिसका वजन महज 50 ग्राम था.

VIEW ALL

Read Next Story