इस देश का हर इंसान खा जाता है 8 किलो से ज्यादा चॉकलेट, दीवानगी ऐसी जिसका कोई जवाब नहीं

Shivam Tiwari
Dec 23, 2024

चॉकलेट काफी लोगों का पसंदीदा है, लोग इसको खूब चाव से खाते हैं

पर क्या आप जानते हैं किस देश में सबसे ज्यादा चॉकलेट खाई जाती है

दुनिया में सबसे ज्यादा चॉकलेट स्विट्जरलैंड में खाई जाती है

2024 के आंकड़ों को देखें तो यहां औसतन 8.8 किलोग्राम चॉकलेट एक इंसान ने खाया है

दूसरे नम्बर पर जर्मनी का नाम आता है यहां 8.4 किलोग्राम का औसत है

जबकि इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर आयरलैंड का नाम आता है, यहां 8.3 किलोग्राम प्रति व्यक्ति औसत है

जर्मनी, इटली, बेल्जियम और पोलैंड में सबसे ज्यादा चॉकलेट का उत्पादन किया जाता है

पिछले कुछ सालों के अंदर भारत के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चॉकलेट की मांग बढ़ी है

कैडबरी, नेस्ले इंडिया, फेरेरो रोशर, अमूल और आईटीसी जैसे बड़े ब्रांड का यहां दबदबा है

VIEW ALL

Read Next Story