दिवाली से पहले ही ऐसे साफ करें क्रॉकरी सेट वरना दोस्तों के सामने होना पड़ जाएगा शर्मिंदा!

Saumya Tripathi
Oct 13, 2023

कांच के बर्तनों का इस्तेमाल हम आमतौर पर त्यौहारों पर किया जाता है फिर भी रखे-रखे ही यह चमक खोने लगते हैं.

दिवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा है इस दौरान घर की साफ-सफाई शुरू हो चुकी है.

इसलिए जरूरी है कि आप अपने बर्तनों खासतौर से कांच की बर्तनों की सफाई अच्छे से जरूर करें. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कांच के बर्तनों को कैसे साफ करना चाहिए.

सिरके से-

कट डिजाइन की शीशे की क्रॉकरी में दाग लग जाने पर इनको सिरके से साफ करें.

नींबू से-

अगर कांच के बर्तन अपनी चमक खो चुके हैं तो आप उन्हें नींबू का छिलके से रगड़ कर साफ कर सकते हैं.

बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल-

कांच के बर्तन को साफ करने के बाद भी उसमें सफेद दाग रह जाते हैं, इसलिए आप बेकिंग पाउडर में कांच के बर्तनों को धोकर साफ करें.

तौलिया का इस्तेमाल-

अक्सर सर्फ से धोते वक्त कांच के बर्तन चिकनाहट के कारण हाथ से गिर जाते हैं और टूट जाते हैं, ऐसे में इन्हें टूटने से बचाने के लिए बर्तन साफ करते समय सिंक में पुराना तौलिया लगा दें.

एक में एक डालकर न रखें- कांच के गिलास को कभी भी एक में एक डालकर न रखें, ऐसा करने से उन पर स्क्रैच आने लगते हैं.

क्रॉकरी सेट को अलमारी में अलग से रखें या फिर काम में लेने के बाद रद्दी के कागज में लपेटकर किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें.

VIEW ALL

Read Next Story