हिटलर की ये बातें जानकर थर-थर कांपने लगेंगे आप, जिसने भी सुना उसका दिमाग हो गया खराब!

Zee News Desk
Sep 06, 2024

हिटलर से जुड़ी ऐसी कई क्रूरता की कहानी इतिहासकारों ने अपनी किताबों में लिखी तो कभी मुंह जबानी बताई. इसको कमजोर दिल वाले झेल नहीं सकते.

हिटलर का यहूदियों के लिए नफरत पूरे विश्व में विख्यात है. हिटलर की तानाशाही ने पूरी जर्मनी को कंगालों का घर बना दिया था.

हिटलर की ऐसी कुछ क्रूर बातें, जिनके बारे में जानकर आपका दिल दहल उठेगा.

जर्मनी का कोलोन शहर काफी पुराना है. दूसरे विशव् युद्ध के बाद ये शहर पूरी तरह बर्बाद हो गया था.

इतिहासकारों के अनुसार, हिटलर की सीक्रेट पुलिस गेस्टापो, पूरी जर्मनी से यहूदियों को पकड़कर मारते थे.

यहूदियों सामान्य मौत नहीं दी जाती थी. आज भी कई ऐसे म्यूजियम हैं, जो कभी यहूदियों की जेल हुआ करती थी. ये जेल किसी काल कोठरी से कम नहीं थी.

यहूदियों को जहरीले गैस चैंबर में बंद कर दिया जाता था. उसमें लोग तड़प-तड़पकर वहीं मर जाते थे.

फिर उन्हीं मृतक शरीरों को जलती हुई भट्टी में डाल दिया जाता था. इसमें कुछ जिंदा या अधमरे लोग भी होते थे. उनको भी जिंदा जलती हुई भट्टी में डालकर मार दिया जाता था.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story