खौफ में हुआ था अत्याचारी औरगंजेब का अंत, मरते वक्त थी ऐसी हालत

Shwetank Ratnamber
Sep 21, 2023

टूट चुका था औरंगजेब

जिंदगीभर अकड़कर रहने वाला औरंगजेब आखिरी समय में एकदम टूट गया था.

खुद को माना नाकाम

अपनी जिंदगी को एक नाकामी मानने लगा था और नहीं चाहता था कि जिस तरह उसने मुग़लिया सल्तनत की गद्दी हासिल की, वैसा काम उसकी संतानें भी करें

इस बात का खौफ

उसे मरते समय इस बात का खौफ था कि ऊपरवाला उसे माफ करेगा या नहीं.

किस बात का था डर?

औरंगजेब ही सबसे शक्तिशाली सम्राट माना जाता है. बेशक औरंगजेब की मौत स्वाभाविक हुई थी, लेकिन उसने मरने से पहले ही यह सुनिश्चित कर दिया था कि जनता को इसके बारे में पता न चले. क्योंकि ऐसा करने पर उसके उत्तराधिकार को लेकर जंग हो सकती थी.

महाराष्ट्र में मिली मौत

इतिहासकारों के मुताबिक औरंगजेब की मौत 1707 में 3 मार्च को अहमदनगर के पास हुई. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में खुल्दाबाद में उनकी खुली कब्र है.

करीब आधी सदी तक किया राज

औरंगजेब ने करीब 50 साल तक राज किया. वो मुगलिया सल्लतनत का 6ठा बादशाह था. दक्कन को जीतने के लिए उसने अपने 26 साल लगा दिए. वो दोबारा उत्तर भारत नहीं लौट सका. उसके साथ हजारों की फौज दक्कन गई थी. इसमें उसका हरम भी शामिल था.

किसके साथ था?

आखिरी समय में वो उदयपुरी के साथ था जो उसके सबसे छोटे बेटे कामबख्श की मां थीं.

खुद को कहा पापी

औरंगजेब ने मरते समय खुद को पापी कहा था.

VIEW ALL

Read Next Story