दुनिया की एक ऐसी नदी, जो बहते बहते हो जाती है गायब 

Zee News Desk
Jul 15, 2024

वैसे तो दुनियाभर में हजारों नदियां हैं, पर क्या आपने ऐसी नदी के बारे में सुना है जो बहते बहते गायब हो जाती है

डानुबे नदी 

इस नदी का नाम डानुबे नदी है, ये नदी यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी नदी में से एक है साथ ही ये एक पर्वत से निकलती है.

दूसरी सबसे बड़ी नदी 

 ये नदी 20 से 30 किमी बहने के बाद ही गायब हो जाती है.

 स्विट्जरलैंड 

ये नदी स्विट्जरलैंड के पास है, साथ ही एक नदी के साथ मिल जाती है.

ये नदी बहते बहते गायब इसलिए जो जाती है क्योंकि ये बहते बहते 90 डिग्री तक मुड़ जाती है.

90 डिग्री मुड़ने के बाद ये नदी गुफाओं में प्रवेश कर लेती है.

गुफाओं में प्रवेश के बाद ही ये नदी 155 दिन बाद दोबारा दिखाई देने लगती है

VIEW ALL

Read Next Story