मगरमच्छ और घड़ियाल... जानें दोनों में क्या हैं अंतर

Jun 18, 2024

मगरमच्छ और घड़ियाल दोनों काफी हद तक एक जैसे लगते हैं.

मगरमच्छ और घड़ियाल दोनों जमीन और जल में रहते हैं. उन्हें उभयचर जीव कहा जाता है.

गति

मगरमच्छ की गति 20 मील प्रति घंटा होती है. वहीं घड़ियाल की गति 30 मील प्रति घंटा होती है.

शरीर की लंबाई

मगरमच्छ के शरीर की लंबाई 17 फीट तक हो सकती है. वहीं घड़ियाल के शरीर की लंबाई 14 फीट तक हो सकती है.

औसतन जीवन

मगरमच्छ औसतन 70 साल तक जीवित रहता है. वहीं घड़ियाल की औसतन उम्र 50 से 60 साल होती है.

वजन

मगरमच्छ का वजन करीब 997.9 किग्रा होता है. वहीं घड़ियाल का वजन 453.5 किग्रा है.

दांतों का स्थान

मगरमच्छ के ऊपरी और निचले जबड़े समान चौड़ाई के होते हैं. वहीं घड़ियाल का एक चौड़ा ऊपरी जबड़ा, निचले जबड़े को ओवरलैप करता है.

VIEW ALL

Read Next Story