क्या Google पर Death Clock सच में लोगों की मौत की तारीख बताती है, जान लीजिए सच

Zee News Desk
Jul 04, 2024

गूगल पर Death Clock एक वेबसाइट हो जो दावा करती है कि वो आपकी मौत की तारीख बता सकती है.

ये साइट सूजर से उनकी कुछ पर्सनल डीटेल मांगती है, जैसे जेंडर, DOB, BMI, देश

इन जानकारियों को लेकर एक algorithm के जरिए एक तारीख बताई जाती है, जो आपके मौत की तारीख होती है

कई लोग इस साइट द्वारा बताई गई मौत की तारीख को सच मान लेते हैं

लेकिन असलियत कुछ और है...

दरअसल, ये साइट केवल फन के बनाई गई है

इसे सीरीयस्ली लेने की कोई जरूरत नहीं है

ये साइट लोगों को जिंदगी को अलग नजर से देखने का नजरिया देती है

ऐसी साइट्स पर आप जो डेटा भरते हैं

ध्यान रखें कि ऐसे ही किसी भी साइट पर अपनी पर्सनल जानकारी न भरें

इससे प्राइवेसी का खतरा हो सकता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story