वाकई स्पेस में डायपर पहनते हैं एस्ट्रोनॉट्स? जानिए पूरा सच

Govinda Prajapati
Sep 08, 2023

एस्ट्रोनॉट्स से जुड़े सवाल

भारत के चंद्रयान-3 की सफलता के बाद लोगों के मन में स्पेस और एस्ट्रोनॉट्स से जुड़े कई सवाल आ रहे हैं.

स्पेस में डायपर

इन्हीं सवालों में से एक है क्या एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में डायपर पहनकर रहते हैं, तो अब इसका सच जान लीजिए.

डायपर जैसी चीज

आपको बता दें कि एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में डायपर जैसी चीज जरूर पहनते हैं लेकिन इसे मैग सूट कहा जाता है.

खास कामों के लिए

मैग सूट को स्पेस में कुछ खास कामों के दौरान ही पहना जाता है. जैसे लिफ्ट ऑफ, लैंडिंग और स्पेस वॉक की एक्टिविटी

बाथरूम नहीं

लिफ्ट ऑफ, लैंडिंग और स्पेस वॉक के दौरान एस्ट्रोनॉट्स बाथरूम नहीं जा सकते हैं. इसलिए उन्हें ये मैग सूट दिया जाता है.

तीन मैगसूट

एक एस्ट्रोनॉट को आमतौर पर तीन मैगसूट दिए जाते हैं जिसका यूज वो लॉन्चिंग, लैंडिंग और एक स्पेस वॉक के लिए करते हैं.

मैग सूट

आपको बता दें कि यह मैग सूट किसी आम डायपर की तरह नहीं होता है, बल्कि इसका आकार किसी शॉर्ट्स की तरह रहता है.

पूरा नाम

आपको बता दें कि मैग सूट (MAG SUIT) का पूरा नाम Maximum Absorbency Garment है.

VIEW ALL

Read Next Story