क्या सच में मोर के आंसू से गर्भ धारण करती हैं मोरनी?

Zee News Desk
Sep 17, 2023

आपने अक्सर सुना होगा कि मोरन, मोर के आंसू पीकर गर्भवती होती है. वे कभी शारीरिक संभोग नहीं करते हैं.

और यही खास वजह है कि मोर ब्रह्मचर्य का पालन करता है, इसलिए श्री कृष्ण मुकुट पर सिर्फ मोर पंख धारण करते हैं.

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या सच में मोर बिना संभोग नहीं करते हैं. तो चलिए बताते हैं इसका वास्तविक सच क्या है?

कैसे होती है मोरनी प्रेगनेंट-

बता दें कि मोर और मोरनी भी ठीक वैसे ही बच्चे पैदा करते हैं जैसे कि बाकी के पशु पक्षी करते हैं.

बरसात के दिनों में या अपने प्रजनन के समय के दौरान अक्सर मोर अपने पंखों को फैला कर मोरनी को रिझाने की कोशिश करता है.

जब मोरनी भी मोर के तरफ आकर्षित हो जाती है तो दोनों आपस में संबंध बनाते हैं. इस प्रकार मोरनी भी अन्य पक्षियों और पशुओं की तरह की गर्भवती होती है.

अफवाहों के चलते इस बात को बल मिला कि मोरनी मोर के आंसू पीकर गर्भ धारण करती है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने कभी भी इसे सही नहीं बताया.

मोर सहित सभी पक्षी संबंध बनाते हैं तो नर पक्षी मादा की पीठ पर सवार होता है और नर अपना स्पर्म मादा के शरीर में ट्रांसफर कर देता है.

हर बार पक्षियों के संभोग में 15 सेकेंड तक का वक्त लगता है. मेल और फीमेल अपने क्लोका को एक साथ कुछ समय तक दबाए रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story