क्या आपको पता है 5 स्टार और 7 स्टार होटल के बीच क्या है फर्क?

Zee News Desk
Oct 17, 2023

आखिर कैसे तय होती है किसी भी होटल की रेटिंग.

पर्यटन मंत्रालय की एक कमेटी देती है होटलों को रेटिंग.

1 स्टार और 2 स्टार होटल में मिलती हैं ग्राहकों को ये मूलभूत सुविधाएं.

3 स्टार और 4 स्टार होटलों में एसी कमरे, बड़े बॉथरूम और इंटरनेट मिलते हैं.

5 स्टार होटलों का किराया अधिक होता है और सुविधाएं भी बढ़ जाती हैं.

इसमें बार, जिम, स्विमिंग पूल और साइज़ में बड़ा कमरा दिया जाता है.

7 स्टार होटलों की संख्या पूरी दुनिया में काफी कम है.

भारत में आगरा का ताज फलकनुमा होटल 7 की श्रेणी में आता है.

यहां सुविधाएं काफी अधिक मिलती हैं और किराया भी काफी अधिक होता है.

VIEW ALL

Read Next Story