पृथ्वी के 8 सबसे पुरानी जानवर प्रजाति जो अभी भी हैं जिंदा

हॉर्सशू क्रैब (Horseshoe Crab)

यह समुद्री जीव 450 करोड़ से भी ज्यादा सालों से धरती पर है। इनके नीले खून में खासियत होती है जिस वजह से इनका इस्तेमाल दवाओं की रिसर्च में किया जाता है।

नॉटिलस (Nautilus)

यह घोंघे जैसा दिखने वाला जीव करोड़ों सालों से गहरे समुद्र में पाया जाता है.

मगरमच्छ (Crocodile)

55 करोड़ सालों से ये अर्ध-जलीय वातावरण (पानी और जमीन दोनों) में रह रहे हैं। मगर शिकार करने में बहुत तेज होते हैं और अपने आसपास के वातावरण में रहने के लिए खुद को बदल लेते हैं.

ड्रैगनफ्लाई (Dragonflies)

इन बड़े पंखों वाले कीटों को धरती पर 325 करोड़ साल पहले देखा गया था। ये आसमान में बहुत तेजी से उड़ सकते हैं और शिकार करने में माहिर होते हैं।

गोब्लिन शार्क (Goblin Shark)

125 करोड़ साल पहले पाए जाने वाला यह गहरे समुद्र का दुर्लभ शार्क अपनी लंबी नाक और खास जबड़े के लिए जाना जाता है। इतने सालों में इसकी शक्ल में कोई खास बदलाव नहीं आया है।

सीलैकैंथ (Coelacanth)

इस गहरे समुद्र की मछली को 66 करोड़ साल पहले विलुप्त माना जाता था, लेकिन बाद में इसे जिंदा पाया गया। इससे हमें पृथ्वी के प्राचीन जीवों के विकास के बारे में पता चलता है.

घोड़े की नाल वाला झींगा (Horseshoe Shrimp)

ये छोटे जीव 200 करोड़ सालों से पानी में रह रहे हैं। इनका बाहरी कवच घोड़े की नाल जैसा होता है।

लैम्प्रे (Lamprey)

बिना जबड़े वाली यह मछली दुनिया भर के मीठे पानी में 360 करोड़ सालों से पाई जाती है. इसका मुंह चूसने वाले की तरह होता है.

VIEW ALL

Read Next Story