यकीन करना मुश्किल, धरती की ऐसी जगहें जो दूसरे ग्रह जैसी लगती हैं

Zee News Desk
Jun 25, 2024

Salt Pan, Namibia

नामीबिया के रेगिस्तान में मौजूद ये नमक का तालाब किसी दूसरे ग्रह जैसा दिखाई देता है.

Danakil Depression, Ethiopia

यहां नमक के ढेर सारे चट्टान, तेजाब के पूल, ज्वालामुखी के गड्ढे मौजूद हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि ये किसी दूसरे ग्रह का नजारा हो.

Lake Natron, Tanzania

लेक नैट्रॉन का पानी गुलाबी रंग का होता है जो कि नमक और सोडा के मिश्रण के कारण है.

ये लेक Mummification के लिए भी प्रसिद्ध है, इसमें मरने वाले प्राणी पत्थर के बन जाते हैं.

The Door To Hell, Turkmeninstan

ये तुर्कमेनिस्तान के कर्कुम रेगिस्तान में मौजूद एक गड्ढा है जो 1971 से लगातार जल रहा है.

किसी ने गलती से इसमें आग लगा दी थी, जिसके बाद से ये आग कभी शांत ही नहीं हुई.

The Wave, Arizona

ये सुंदर रॉक फॉर्मेशन है जो अपने Wavy डिजाइन के कारण काफी प्रसिद्ध है. इसे देखकर औसा लगता है मानों ये किसी दूसरे ग्रह का हो.

Lastarria Volcano, South America

ये ज्वालामुखी दक्षिण अमेरिका के अटाकामा रेगिस्तान में मौजूद है, जो अपने पीले धुंए के कारण प्रसिद्ध है. इसका पीला धुंआ सल्फर की वजह से है.

Crystal Cave, Mexico

मेक्सिको में मौजूद इस गुफा में Crystals की भरमार है. इसे जमीन के नीचे लगभग 1000 फीट नीचे खोजा गया था.

VIEW ALL

Read Next Story