अनार छीलना लगता है झंझट तो फॉलो करें ये टिप्स!

Saumya Tripathi
Oct 26, 2023

अनार सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन इसे छीलना अपने आप में बहुत बड़ा काम है.

कई सारे लोग अनार का छिलका उतारने में लगने वाले मेहनत और समय के कारण इसे कम ही खाते हैं.

ऐसे में यहां आज हम आपको ऐसे कुछ ट्रिक बता रहे हैं, जिससे बहुत आसानी से अनार के दाने निकाले जा सकते हैं.

(ट्रिक 1) स्टेप 1-

सबसे पहले अनार के ऊपरी सिरे को काटकर अलग करें, ध्यान रखें आपको बहुत ही सावधानी से सिर्फ छिलके पर कट लगाना है.

स्टेप 2-

यह हिस्सा अलग करने के बाद अनार में सफेद लकीर दिखाई देगी जो दानों को अलग-अलग गुच्छे में बांटती हुई नजर आती है.

स्टेप 3-

अब उसी की सीध में चाकू से अनार के छिलके को चारों तरफ से कट करें. ऐसा करते ही अनार खुल जाएगा जिसके बाद आप आसानी से सारे दाने एक कटोरे में निकाल सकते हैं.

(ट्रिक 2) स्टेप 1-

अनार छीलने का सबसे आसान है कि आप किसी नुकीली चीज से अनार के ऊपरी हिस्से और निचले हिस्से को काटकर अलग कर दें.

स्टेप 2-

फिर इसके छिलके पर चारों तरफ से हल्का कट लगाएं, ध्यान रखें इसे दो हिस्से में नहीं काटना है.

स्टेप 3-

अब अनार को हाथ से सावधानी के साथ जोर लगाते हुए इसे दो हिस्से में अलग कर दें.

VIEW ALL

Read Next Story