मोरारजी देसाई (भारत के पूर्व प्रधानमंत्री):

मोरारजी देसाई यूरिन थेरेप के लॉन्गटाइम प्रैक्टिसनर थे.

Alkesh Kushwaha
Mar 07, 2024

विंस्टन चर्चिल (ब्रिटिश राजनेता):

चर्चिल को बिस्तर पर नाश्ता करने और कभी-कभी दोपहर 1 बजे तक वहीं रहने की आदत थी. उनके बिस्तर के पास उनकी सेक्रेटरी और टाइपराइटर होता था.

माइकल एंजेलो (कलाकार):

माना जाता है कि इतिहास के महानतम कलाकारों में से एक माइकल एंजेलो बहुत कम ही अपने कपड़े बदलते थे या नहाते थे.

चार्ली चैपलिन (अभिनेता):

चैपलिन अपनी कॉमेडी के लिए पसंद किए जाते थे, लेकिन उन्हें बच्चों से नफरत थी और वह अक्सर महिलाओं पर कस्टर्ड फेंकते थे.

अल्बर्ट आइंस्टीन (भौतिक विज्ञानी):

आइंस्टीन रोज कम से कम 10 घंटे सोते थे, उन्हें मोजे पहनना पसंद नहीं था और उनकी रोजाना की सैर उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण थी.

निकोला टेस्ला (भौतिक विज्ञानी और आविष्कारक):

निकोला टेस्ला रात को सोने से पहले हर पैर के लिए 100 बार अपने पैर की उंगलियों को दबाने का नियम निभाते थे.

पॉल एर्डोस (गणितज्ञ):

मानव इतिहास के सबसे सफल गणितज्ञों में से एक पॉल एर्डोस अपने शुरुआती करियर में कभी-कभी एम्फैटेमिन और मिथाइलफेनिडेट दवाएं लेते थे.

आइंस्टीन ही नहीं इन 6 जीनियस की भी थी अजीबोगरीब आदतें

VIEW ALL

Read Next Story