शाहजहां-मुमताज ही नहीं, मुगल काल की ये प्रेम कहानियां भी हैं बेहद मशहूर

Zee News Desk
Jul 09, 2024

मुगल साम्राज्य के इतिहास में कुछ मुगल शासक ऐसे थे जिनकी पत्नियों या बेगमों का उन पर गहरा प्रभाव था.

ये शासक अपनी पत्नियों के प्रति अत्यधिक प्रेम और सम्मान दिखाते थे, जिससे उनके शासन और जीवन पर उनकी बेगमों की दखल अंदाज़ी रहती है.

ये पांच मुगल शासक अपनी पत्नियों के प्रति समर्पित माने जाते थे.

बाबर

मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर अपनी पत्नी माहम बेगम से बहुत प्रेम करते थे. उनकी पत्नी का उनके जीवन और शासन में महत्वपूर्ण जगह थी.

हुमायूं

बाबर के पुत्र हुमायूं अपनी पत्नी हमीदा बानू बेगम के लिए समर्पित थे. उन्होंने हुमायूं के कठिन समय में उनका साथ दिया और उनकी वापसी के लिए प्रार्थना की.

अकबर

महान मुगल सम्राट अकबर अपनी पत्नी जोधा बाई के प्रति गहरे प्रेम और आदर का भाव रखते थे. जोधा बाई का उनके धार्मिक और सांस्कृतिक नीतियां बनाने पर गहरा प्रभाव था.

जहांगीर

जहांगीर अपनी पत्नी नूरजहां के लिए समर्पित थे. नूरजहां का उनके शासन पर बहुत प्रभाव था और उन्होंने कई प्रशासनिक कामों में भूमिका निभाई.

शाहजहां

शाहजहां अपनी पत्नी मुमताज़ महल बहुत प्रेम और समर्पण के लिए जाने जाते हैं. मुमताज़ की मृत्यु के बाद, शाहजहां ने उनकी याद में ताजमहल बनवाया, जो प्रेम का प्रतीक है.

VIEW ALL

Read Next Story