इस IIT कॉलेज के फेयरवेल में होती है स्टूडेंट्स की एक दूसरे से शादी

Zee News Desk
Jul 17, 2024

फेयरवेल पार्टी की परंपरा

कॉलेज खत्म होने से पहले ज्यूनियर्स अपने सीनियर्स को फेयरवेल पार्टी देते हैं. ये परंपरा लगभग हर कॉलेज में निभाई जाती है.

स्टूडेंट्स के बीच शादी का परंपरा

मगर एक IIT कॉलेज के फेयरवेल का थीम कुछ ऐसा है, जहां पर स्टूडेंट्स के बीच शादी का परंपरा है.

IIT Kanpur

ये परंपरा IIT Kanpur कॉलेज में निभाई जाती है. जहां पर सीनियर्स अपने फेयरवेल को यादगार बनाने के लिए पूरी रीतिरिवाज के साथ दो लड़कों की शादी करवाते हैं.

Hall 1 की बारात

इस परंपरा में UG सीनियर्स का लास्ट ईयर स्टूडेंट बैच, बारात लेकर Hall 1 में जाता है. ये फेयरवेल "Hall 1 की बारात" के नाम से फेमस है.

दुल्हा दुल्हन का सिलेक्शन

इस शादी के लिए सबसे पहले दुल्हा दुल्हन का सिलेक्शन का सिलेक्शन होता है. जहां पर वोटिंग के आधार पर दो लड़कों सिलेक्ट किया जाता है.

मंहदी, हल्दी की रस्में

IIT Kanpur के बास्केटबॉल कोर्ट में ही कॉलेज की लड़कियां महंदी और हल्दी की रस्म करती है.

शादी में ट्विस्ट

इस शादी को यादगार बनाने के लिए, वरमाला के बीच दुल्हन के आशिक की एंट्री होती है. इसके बाद दुल्हा और दुल्हन के आशिक के बीच कम्पटीशन रखा जाता है. जो जीत गया, दुल्हन उसी से शादी करती है.

बारातियों का नाचना

इस मजेदार शादी में लड़के लड़कियां कुर्ते सलवार पहनकर ढ़ोल नगाड़ों पर खूब डांस करते हैं.

अनोखे फेयरवेल का संदेश

किसी को नहीं पता कि IIT Kanpur के फेयरवेल में ये परंपरा कैसे और कब शुरू हुई. मगर इस परंपरा से यूजी के सीनियर्स का ये अनोखा फेयरवेल यादगार होता है.

VIEW ALL

Read Next Story