सिलेंडर से गैस होने वाली है खत्म, ऐसे लगाएं पता

Jun 17, 2024

अक्सर खाना बनाते समय सिलेंडर की गैस खत्म हो जाती है और खाना बनाना अधूरा रह जाता है.

हालांकि आप पहले ही पता लगा सकते हैं कि सिलेंडर की गैस कब खत्म होने वाली है.

फ्लेम

सबसे पहले अगर गैस की लौ यानी फ्लेम कम हो रहा है, तो समझ जाइए कि गैस जल्दी ही खत्म होने वाली है.

कलर

वहीं गैस की फ्लेम का कलर नीले से लाल या पीला हो रहा है, तो भी यह जल्द ही गैस खत्म होने का संकेत है.

गीला कपड़ा

गीले कपड़े के जरिए भी आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके सिलेंडर की गैस कब खत्म होने वाली है.

तरीका

कोई गीला कपड़ा करके सिलेंडर पर लपेट दें और थोड़ी देर बाद हटा लें. इस दौरान सिलेंडर में मौजूद गैस वाला हिस्सा गीला रहेगा और जितना सिलेंडर खाली है, उतना हिस्सा सूख जाएगा.

काला धुंआ

अगर गैस के फ्लेम से काला धुंआ निकल रहा है, तो ये भी यह दर्शाता है कि जल्द ही गैस खत्म होने वाली है.

बदबू

अगर सिलेंडर के आसपास बदबू आ रही है, तो यह भी जल्द ही गैस खत्म होने के संकेत हैं. हालांकि यह एक बार जरूर चेक कर लें कि बदबू लीकेज की वजह से न हो.

VIEW ALL

Read Next Story