भारत की इस नदी को कहा जाता है शापित, छूने से भी खौफ खाते हैं लोग

Ritika
Sep 05, 2023

काफी महत्व

भारत में कई नदियां बहती हैं जिनका अपने आप में काफी महत्व होता है ऐसे भी नदी है जिससे लोग खौफ खाते हैं.

कर्मनाशा

भारत की इस नदी को कर्मनाशा के नाम से जाना जाता है ये नदी उत्तर प्रदेश और बिहार में बहती है.

पापो का नाश

ये नदी सभी पापो का नाश कर देता है ये काफी जगह बहने के बाद गंगा में जाकर मिल जाती है.

हरिचंद के पिता सत्यव्रत

हरिचंद के पिता सत्यव्रत ने एक बार स्वर्ग में जाने को कहा था.

गुरु ने नहीं माना

उनकी इच्छा को उनके गुरु ने नहीं माना था और जाने से मना कर दिया था.

विश्वामित्र

फिर उन्होने विश्वामित्र से इस बात को बोला कि उनको उनके शरीर के साथ स्वर्ग में जाना है.

इंद्रदेव

उन्होने उनको जाने की अनुमति दे दी और उनको भेज दिया उनको देखकर इंद्रदेव को उन पर गुस्सा आ गया है.

लार नीचे गिरने लगी

इंद्रदेव ने राजा को धरती पर भेज दिया और वो जब आसमान से नीचे लटके थे तो उनकी लार नीचे गिरने लगी.

गुरु ने उनको श्राप

उनकी लार से नदी बन गई और फिर गुरु ने उनको श्राप दे दिया.

VIEW ALL

Read Next Story