भारत का कौन-सा शहर कहलाता है 'धरती का नागलोक'?

Zee News Desk
Aug 23, 2023

आज हम भारत की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे नागलोक के नाम से जाना जाता है.

इस जगह को लेकर मान्यता है कि इस गुफा से सीधे नागलोक का रास्ता है.

तो चलिए जानते हैं इस जगह से जुड़े मान्यताओं और कहानियों के बारे में.

जशपुर -

छत्तीसगढ़ के आखिरी में जशपुर जिला बसा हुआ है, जिसे लोग नागलोक के नाम से जानते हैं.

कारण-

कारण है कि इस गांव में किंग कोबरा, करैत और ग्रीन पिट वाईपर जैसे विषैल सर्प पाए जाते हैं.

नागलोक का रास्ता -

यहां लोगों की मान्यता है कि यहां स्थित कोतेबीरा धाम से सीधे नागलोक का रास्ता है.

नागलोक

लोग इस गुफा को ही नागलोक का प्रवेश द्वार कहते हैं. यहां नागपंचमी और महाशिवरात्रि पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है.

ग्रीन पिट -

यहां पर ग्रीन पिट, जिसे छत्तीसगढ़ के अलावा सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में ही पाया जाता है.

29 प्रजातियां-

सर्वे के मुताबिक, रेस्क्यू के दौरान 29 प्रजातियों के पाए जाने का दावा किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story