देश का वह राज्य, जिसे अंग्रेज़ कभी नहीं बना सके गुलाम, नाम सुनकर भौचक्के हो जाएंगे आप!

user Shivam Tiwari
user Jan 28, 2025

अंग्रेज पहली बार अगस्त 1608 में भारत पहुंचे थे. उनका जहाज गुजरात के सूरत बंदरगाह पर उतरे थे

यह ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारी थे, जो भारत में व्यापार करने के इरादे से आए थे

यह वो समय था जब अकबर के बेटे जहांगीर तख्ता संभाले थे

वे जानते थे कि भारतीयों को हिंदू मुस्लिम के नाम पर भड़काया जा सकता है और उनकी एकता को भंग किया जा सकता है

अंग्रेजों ने इसी का फायदा उठा कर अपनी सैन्य शक्ति बढानी शुरु किए. अंग्रेजों को पास केवल बड़ी मात्रा में सैन्य शक्ति ही नहीं, बल्कि हथिया भी थे, जिससे उन्होंने मुगल शासन को खत्म किया और अपना शुरु कर दिया.

सबसे पहले बंगाल के राजा को हरा को हराकर वहां शासन करना शुरु किया, फिर धीरे-धीरे दूसरे राज्यों में भी कर वसूली करके शासन शुरु कर दिया.

सबसे पहले बंगाल के राजा को हरा को हराकर वहां शासन करना शुरु किया, फिर धीरे-धीरे दूसरे राज्यों में भी कर वसूली करके शासन शुरु कर दिया

लेकिन भारत का सबसे खूबसूरत राज्य में से एक गोवा को कभी नहीं जीत सके. जबकि गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है

बहुत कम लोग जानते हैं गोवा 450 सालों तक पुर्तगालियों के कब्जे में था. भारत में अंग्रेजों के आने से पहले से लेकर शासन खत्म होने तक भी पुर्तगालियों के कब्जे में था

भारत में अंग्रेजों का शासन 1947 तक रहा, जबकि 19 दिसंबर 1961 को गोवा को पुर्तगालियों के कब्जे से छुडाकर भारत में शामिल किया गया.

VIEW ALL

Read Next Story