हरम की शुरुआत मुगलों ने नहीं बल्कि किसी और ने की थी, जानिए राज

Aug 22, 2023

मुगल साम्राज्य की चर्चा इतिहास में खूब होती रही. इसमें मुगल हरम भी शामिल है

मुगल हरम की कई किवदंतियों के बारे में लोग जानना चाहते हैं

लेकिन हरम की एक सच्चाई सुनकर आप चौंक जाएंगे.

असल में एक रिपोर्ट में हाल ही में जिक्र किया गया कि हरम की शुरुआत मुगल से पहले हो गई थी

भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना से सैकड़ों साल पहले ही हरम की शुरुआत हो गई थी

इतिहास में हरम का सबसे पहले जिक्र 1299 में मिलता है. यह वही साल है जब ओटोमन साम्राज्य की स्थापना हुई थी

ओटोमन साम्राज्य एक तुर्की साम्राज्य था, इसे इतिहास में उस्मानी साम्राज्य के नाम से भी जाना जाता है

ओटोमन साम्राज्य के हरम में हर महिला की रैंक होती थी. इसमें सुल्तान की मां के लिए वालिद सुल्तान रैंक थी

सुल्तान की पसंदीदा दासी को गोजदे कहते थे. मुगलों के हरम पर ओटोमन साम्राज्य के हरम का प्रभाव रहा है

VIEW ALL

Read Next Story