इतिहास से 10 दिन हो गए थे गायब, यकीन न हो तो देख लो

Zee News Desk
Jul 13, 2024

आखिर 1582 के अक्टूबर महीने से 10 दिन कैसे गायब हो गए?

इतिहास में ऐसा कुछ भी हुआ ता, आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. 4 अक्टूबर के बाद तुरंत 15 अक्टूबर आ जाता है.

अगर आपको यकीन न हो तो इंटरनेट पर 1582 का कैलंडर चेक कर सकते हैं, देख कर आप भी चौंक जाएंगे.

दुनिया जिस कैलंडर को इस्तेमाल करती है जिसे Gregorian Calendar कहा जाता है. इस कैलंडर को Pope Gregory-8 ने 1582 में बनाया था.

Gregorian Calendar से पहले Julian Calendar इस्तेमाल किया जाता था जिसे Julius Ceaser ने बनाया था.

Julian Calendar में 11 महीने ही होते थे और ये सूर्य की गति पर चलता था जिसकी वजह से हर साल इसमें 11.5 मिनट कम हो जाते थे.

इस परेशानी को खत्म करने के लिए Pope Gregory-8 ने Gregorian Calendar बनाया.

16वीं सदी तक हर साल 11.5 मिनट कम होने की वजह से Julian Calendar 10 पिछड़ गया.

इसी वजह से Gregorian Calendar में 4 के बाद डायरेक्ट 15 अक्टूबर आ जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story