छिपकलियां की 6,000 से भी अलग- अलग प्रजातियां हैं.

Sep 13, 2023

छिपकलियां कीड़ों का शिकार करती हैं.

छिपकलियों के दांत बहुत नुकीले हैं. कुछ छिपकलियां, जैसे कि गिला राक्षस और कोमोडो ड्रैगन, जहरीली होती हैं.

छिपकली की लार या उसके जहर से एलर्जी, खुजली, सूजन या लालिमा हो सकती है.

छिपकली के काटने से घाव में बैक्टीरिया आ सकते हैं. जिससे गंभीर बीमारी लग सकती है.

अगर आपके किसी छिपकली ने काट लिया है तो सबसे पहले आप उस घाव धोएं और हल्के साबुन से साफ करें.

जहरीली छिपकली के काटने से उसका जहर आपके शरीर में फैल सकता है.

छिपकली के काटने के मामले जीवन के लिए खतरा नहीं हैं, लेकिन काटने पर सावधानी बरतना और उचित कदम उठाना महत्वपूर्ण है.

कभी कभी छिपकली का दांत घाव में रह जाता है . अगर ऐसा हुआ है, तो उस दांत को छोटी सी चिमटी की मदद से निकाल लें.

अगर आपको लक्षण बढ़ते हुए दिख रहे हैं, तो अपने डॉक्टर के पास जाएं.

VIEW ALL

Read Next Story