जिसकी कैद से बच निकले थे शिवाजी कौन है वो मुगल बादशाह?
Pooja Attri
Sep 27, 2023
भारत के महान आदर्शों में से एक है महान मराठा शासक शिवाजी.
शिवाजी से मुगल बादशाह औरंगजेब की दुश्मनी जगजाहिर है इसलिए औरंगजेब उनको शासकों जैसा सम्मान नहीं दे पाया.
शिवाजी स्वाधीन मराठा राज्य के लिए लड़ने वाले सिपाही थे. साल 1966 में औरंगजेब के दरबार में शिवाजी एक खास मांग लेकर पहुंचे थे.
शिवाजी का औरंगजेब के दरबार में खूब अपमान हुआ और फिर उन्होंने बगावती तेवर दिखाए. शिवाजी को तीसरे दर्जे के मनसबदारों के साथ बिठाया गया था.
फिर औरंगजेब के दरबार में शिवाजी को ये बात नागवार गुजरी जिससे वो चिल्लने लगे.
जब इस बात की भनक औरंगजेब को लगी तो उसने शिवाजी को जयपुर सराय में ठहरा दिया.
इसके बाद मुगल सैनिकों ने शिवाजी को घेर लिया था. लेकिन शिवाजी चालाक थे उन्होंने औरंगजेब की मंशा को भांप लिया था.
शिवाजी को भड़काना चाहता था औरंगजेब लेकिन शिवाजी ने अपनी बदली रंगत उसको दिखा दी.
शिवाजी ने बहाना बनाया कि वो बीमार हो गए हैं. ऐसे में शिवाजी रोजाना शाम को अपने सराय के बाहर फल और मिठाइंयां भिजवाने लगे. फिर कुछ दिन तक सिपाहियों ने जांच की और फिर बंद हो गई.
19 अगस्त 1966 को शिवाजी ने कहा कि वो बीमार पड़ गए हैं और उनसे मिलने कोई न आए.
ऐसे में फिर संभाजी और शिवाजी फलों की टोकरी में बैठकर छिप गए और मजदूरों के जरिए वो सराय से बाहर आ गए.
फिर शिवाजी कई शहरों को लांघकर अपने महल में पहुंचे. इसके बाद शिवाजी ने औरंगजेब की नाम में दम कर दिया.