भिंडी-650, करेला-1000: लंदन में कितने में मिल रहे किराने का सामान
Alkesh Kushwaha
Jul 02, 2024
लंदन में किराना
लंदन में रहने वाले भारतीयों को किराने का सामान कितना महंगा मिलता है.
इंफ्लुएंसर
वीडियो बनाने वाली महिला का नाम छवि अग्रवाल है जो दिल्ली से हैं और अब लंदन में रहती हैं.
दुकान की सैर
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को लंदन की एक भारतीय किराना दुकान की सैर कराई. उन्होंने दिखाया कि भारत में मिलने वाली चीज़ों की कीमतें लंदन में कितनी ज्यादा हैं.
लेज
उन्होंने बताया कि भारत में जो लेज़ मैजिक मसाला का पैकेट ₹20 में मिलता है वही लंदन में ₹95 का मिलता है.
मैगी का पैकेट
उसी तरह मैगी का पैकेट जो भारत में मिलता है उसकी कीमत लंदन में ₹300 तक पहुंच जाती है.
पनीर
उन्होंने बताया कि पनीर, जो भारतीय खाने में बहुत इस्तेमाल होता है, उसकी कीमत ₹700 है.
आम
वहीं आधा दर्जन आम (Alphonso) ₹2,400 के मिल रहे थे.
भिंडी
भिंडी की कीमत ₹650 प्रति किलो है.
करेला
करेले की कीमत तो और भी ज्यादा है, ₹1,000 प्रति किलो है.
देसी घी
देसी घी की कीमत 1000 रुपये, जो कि भारत में 600 रुपये किलो तक मिल जाते हैं.