एक किलोमीटर में कितना तेल खाती है भारतीय रेल

Zee News Desk
Oct 11, 2023

ज्यादातर लोग अपनी जींदगी में कभी न कभी रेल की यात्रा जरूर किये होंगे.

केरल हो या कन्याकुमारी हो, रेल ऐसी सुवीधा है जिसका इस्तेमाल देशभर में किया जा सकता है.

लेकिन आपने कभी ये सोचा है कि जिस ट्रेन में आप अक्सर सफर करते हैं वो 1 किलोमीटर में कितना डीजल खाती है.

थोड़ा और आसान भाषा में कहें, तो आपको शायद ही पता होगा कि भारतीय रेल का औसत माइलेज कितना होता है?

ट्रेनों की गति के आधार पर डीजल की मात्रा की खपत होती है, इसलिये पैसेंजर और सुपरफास्ट गाड़ियों के किराये में भी अंतर होता है.

पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड कम होती है और इन रेलगाड़ियों के लिए प्रति एक किमी. की दूरी तय करने में 6 लीटर डीजल लगता है.

एक्सप्रेस ट्रेन को एक किमी. की दूरी तय करने में 4 से 4.5 लीटर डीजल की जरूरत होती है.

एक्सप्रेस ट्रेन के मुकाबले पैसेंजर ट्रेन में ज्यादा डीजल खर्च होता है क्योंकि यह हर स्टेशन पर रूकते हुए चलती है.

वर्तमान में बहुत से ट्रेनों का विद्युतीकरण किया जा रहा है, जिसकी वजह से अब ट्रेनें डीजल से न चलकर बिजली से चलती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story